Sunday, September 10, 2023

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून बुराड़ी जिला

।।सक्षम भारत समर्थ भारत।। 🙏 विश्व पर्यावरण दिवस 🙏 5 जून बुराड़ी जिला (उत्तरी विभाग )* सक्षम इंद्रप्रस्थ बुराड़ी जिला (उत्तरी विभाग) के सक्षम पाठशाला (वजीराबाद केंद्र) की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस( 5 जून 2023 )के अवसर पर पर्यावरण दिवस जागरूकता सप्ताह अभियान चलाया गया। जिसमे छात्र एवं छात्राओं ने पर्यावरण से संबंधित कविता एवं नारे लगाए। बच्चों दवारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसके बाद बच्चो ने हनुमान मंदिर परिसर(वजीराबाद जगतपुर रोड़ न्यू दिल्ली) में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सक्षम एवं संघ के कार्यकर्ता प्रताप जी ,अमर जी, विमल जी,अभिनीत जी रतनेश जी, निर्मल जी, पंकज जी एवंं अन्य लोग उपस्थित रहे। कुल उपस्थित 43 🇮🇳 सक्षम भारत समर्थ भारत 🇮🇳