सक्षम भारत समर्थ भारत
नेत्रदान जनजागरण पखवाड़ा दिनांक 29-8-2022 सोमवार , उत्तरी विभाग द्वारा बाबा पार्क, रोहिणी सेक्टर-18 में सँकल्प पत्रक भरने के लिए के शिविर लगाकर जनजागरण किया जिसमे 10 नेत्रदान के संकल्प पत्रक भरे गए।
आज के का जन जागरण अभियान में उत्तरी विभाग रोहिणी जिला से देव सिंह जी, आदेश जी अन्य स्वयं सेवकों का सहयोग सराहनीय रहा।