Sunday, September 10, 2023

22 मई 2023, दिव्यज्योति निवास में संत सूरदास जयंती मनाई।

🚩🙏सादर प्रणाम 🙏 सोमवार
उतरी विभाग की कार्यकर्नी के सदस्यों में अध्यक्ष दीपक जी , लक्षणा जी, विभा जी, किरण जी, पूजा जी, अंजली जी, बलीराम जी, सुनोज़ जी तथा सुनील जी उपस्थित थे। होस्टल व्यवस्था ओमप्रकाश जी द्वारा की गई थी । आज के कार्यक्रम में अमित जी मुख्य वक्ता के रूप में थे।अमित जी भारतीय दर्शन में पी.एच.डी हैं तथा SPM कॉलेज में संस्कृत विभाग के विभाग अध्यक्ष हैं । कार्यक्रम का आरम्भ दृष्टिबाधित छात्रों द्वारा गणेश वंदना तथा एक भजन द्वारा किया गया जो अत्यंत मन मोहक था। अमित जी ने अपने वक्तव्य में दृष्टिबाधित छात्रों से वार्तालाप की तथा उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी के विकास से दिव्यांग भी सक्षम हो सकते हैं । फिर उन्होंने संत सूरदास के बारे में चर्चा की और बताया कि कैसे हीनता के भावों से उभरकर दृष्टिबाधित सूरदास ने श्रीकृष्ण को अपना सखा मानकर उनकी रचनाएँ रची। उन्होने छात्रों को नैतिक बलऔर समदृष्टि के भाव को बना कर रखने पर जोर दिया। अंत में उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को भी सामाजिक कार्यों में भाग लेना चाहिए ताकि समाज उन्हें समानता की दृष्टि से देखें । कार्यक्रम के अंत में दीपक जी छात्रों को शुभकामनाये दी। 🙏 🚩सक्षम भारत समर्थ भारत।🚩