Sunday, September 10, 2023
उत्तरी विभाग द्वारा दिनांक 25 दिसम्बर 2022 को दिव्यांग अधिवेशन -2022 का आयोजन भगत सिंह स्टेडियम एम ब्लॉक मंगोलपुरी दिल्ली मे
सक्षम (सम दृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल) दिव्यांगों के विकास हेतु समर्पित एक राष्ट्रीय संगठन है। दिव्यांगो के विकास, रोजगार, और स्वावलंबी बनाने के लिए प्रति वर्ष अनेक नए-नए कार्य किया जाते है। इसके अंतर्गत सक्षम इंद्रप्रस्थ के उत्तरी विभाग ने दिव्यांग अधिवेशन -2022 का आयोजन दिनांक 25 दिसम्बर 2022 को भगत सिंह स्टेडियम एम ब्लॉक मंगोलपुरी दिल्ली मे आयोजित किया गया। अधिवेशन में कुल 2800 से अधिक लोगों की सहभागिता रही।जिनमे से 1800 से अधिक दिव्यांग भाई बंधु उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना (शारदे मां शारदे मां )से भगिनी निवेदिता छात्रावास बुराड़ी की छात्राओं द्वारा किया गया।
प्रथम सत्र
प्रथम सत्र में समस्त दिव्यांग बंधुओं के पंजीकरण करने का कार्य स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत करने का काम किया गया। कार्यक्रम में विशेष सानिध्य श्री दयानंद जी (दिल्ली प्रांत कार्यकारणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयं सेवक) मिला।परम पूज्य जगतगुरु रामभद्राचार्य जी का विशेष आशीर्वाद दिव्यांग अधिवेशन के लिए प्राप्त हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान दीपक जी( अध्यक्ष,सक्षम उत्तरी विभाग ) द्वारा किया गया।इस अधिवेशन मे विभिन्न कार्यकर्ताओ, विशेषज्ञों और विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया। मंच संचालन श्री चंद्रवीर जी(राष्ट्रीय कला सहप्रमुख ,कवि और एनडीएमसी अध्यापक) और उत्तरी विभाग उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्ना द्वारा किया जा गया। इस सत्र में चंद्रवीर जी द्वारा प्रेरणा स्रोत कविताएं और गाना ,कार्यक्रम के बीच-बीच में सुनाया जा रहा था, जो दिव्यांग लोगो के लिए ऊर्जा भरने का काम कर रही थी।सचिन बागड़ी गुघरू टूट गए और धूम मचाले धूम गाना पर नृत्य किया गया। सर्वोदय कन्या विद्यालय रिठाला मीना जी(विशेष शिक्षा अध्यापक) द्वारा मधुवन खुशबू देता है गीत सुनाया गया। बॉबी छात्रा द्वारा बॉर्डर फिल्म का गाना संदेसे आते हैं सुनाया गया।सक्षम इंद्रप्रस्थ अध्यक्ष श्री सतीश अग्रवाल जी का सानिध्य कार्यक्रम में मिला और उनका स्वागत शाल व स्मृति चिन्ह से मंच पर किया गया। प्रो मदन मोहन त्रिपाठी (DG NIELIT) को मंच पर स्वागत और सम्मानित किया आप ने सबका साथ सबका हो विकास को जोड़ते हुए बताया की आज तकनीकी के माध्यम से दिव्यांग लोगों का जीवन का बहुत ही आसान बना दिया है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो,स्वास्थ का क्षेत्र हो या दिव्यंगता से जुड़े उपकरण हो हर क्षेत्र को जोड़ने का काम तकनीकी ने किया है। और आपने बताया की यह एक अदभुत कार्यक्रम है। इंजीनियर, डॉक्टर,और वैज्ञानिक लोगो को इस तरह के कार्यक्रम में आना चाहिए और दिव्यांग लोगो से सीधे संवाद करके दिव्यांग लोगों की समस्याओं समझना चाहिए तभी नवाचार कर सकेगे।आज आईसीटी- ऐआई का समय आ गया है।नए नए डिवाइस, सस्ती तकनीकों का निर्माण आज भारत में हो रहा है।ब्रेन कंट्रोल मोबाइल एप्स भी आ गया। इस तरह से तकनीकी ने दिव्यांग लोगो को सक्षम बनाने के संकल्प में अहम भूमिका निभा रहा है।श्री रिंकू हुड्डा जी (एशियाई पदक विजेता),ने बताया कि Has got huge Recognition and administration recent time.या तो सीख सकते हैं या जीत सकते है। हार कभी नही होती है।श्री अमित सिरोहा जी(अर्जुन पुरस्कार विजेता,पैरा ओलंपिक) और श्री विकास डागर जी (राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार) को स्वागत और सम्मानित किया गया।विकास डागर जी ने दिव्यांगजनो के लिए खेल में अवसर को बताया। Disability can't obstruct sports Activity,Do engage yourself in sports. और इन लोगो ने खेल पर अपना व्यक्तिगत अनुभव शेयर किया,दृढ़ संकल्प मे दिव्यंगता बाधा नही बन सकती। कुछ प्रेरणा से ओत प्रोत कविता पढ़े गए और दिव्यांग बच्चो के द्वारा मंच अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सक्षम पाठशाला की राष्ट्रीय सयोजिका श्रीमती अनु मल्होत्रा जी का स्वागत उत्तरी विभाग उपाध्यक्ष श्रीमती लक्षना जी ने किया। सक्षम पाठशाला में दिव्यांग जनों को आनलाइन कक्षाओं के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं अगस्त, 2020 में कोरोना लाक डाउन में कक्षाएं शुरू की गई ।वर्तमान में दृष्टिबाधित व अस्थि बाधित (physically challenged) विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गणित, इंग्लिश, जनरल नॉलेज, रीज़निंग, इंटरव्यू स्किल की कक्षाएं के चला रहे हैं । इन कक्षाओं से पढ़ कर पांच विद्यार्थी बैंकिंग और रेलवे की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर नौकरी पा गये हैं आठ विद्यार्थी मल्टी नैशनल कंपनी में सेलेक्ट हुए हैं अन्य शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पाठशाला के विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। डाउन सिंड्रोम बच्चों के लिए भी एक बैच चल रहा है और उन बच्चों के ज्ञान व व्यवहार में भी सकारात्मक बदलाव आया है ।मूक बाधिर बच्चों के साथ संवाद आदि के लिए साइन लैंग्वेज का एक बैच संचालित किया गया व इनके नए बैच जनवरी से शुरू हो रहे हैं।ये सभी कक्षाएं निशुल्क हैं और बुराड़ी में ऑफलाइन निशुल्क कक्षाएं दिव्यांग छात्रओ के लिए चल रही।तो इस तरह तीन सालों के सफर में ही सक्षम पाठशाला अपने वालंटियर्स के बहुमूल्य समय और निस्वार्थ भाव से की गई मेहनत से दिव्यांग जनों के लिए आशा की किरण बनकर आई है। डीएलएफ फाऊंडेशन का योगदान इस अधिवेशन में रहा, डीएलएफ फाऊंडेशन की ओर से अश्वनी मिश्रा जी को दीपक जी अध्यक्ष (सक्षम उत्तरी विभाग), व आनंद जी (सचिव उत्तरी विभाग) द्वारा शाल व ट्रॉपी से सम्मानित किया गया।
द्वितीय सत्र
इस अधिवेशन के दूसरे सत्र में सक्षम का संक्षिप्त परिचय श्रीमान अमित जी प्रांत उपाध्यक्ष (सक्षम इंद्रप्रस्थ) द्वारा दिया गया,कि सक्षम की स्थापना 20 जून 2008 नागपुर में की गई।20 जून 2022 को सक्षम की स्थापना के 14 वर्ष पूरे हुए।20 दिसंबर 1997 को पश्चिम बंगाल में अखिल नेत्रहीन कल्याण संघ की स्थापना की गई थी।सक्षम के पूर्ण नाम समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल में ही इसका परिचय है।सक्षम के कार्यकर्ता ,कार्य स्वयं परिचय है। दिव्यांगों की शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वालंबन और सामाजिक सहभागिता है। सक्षम में सकलांग और दिव्यांग दोनो तरह के लोग मिलकर कार्य करते हैं, जिससे दोनो तरह के लोग मिलकर दिव्यांग लोगो को सशक्त बनाते है। सक्षम दो प्रमुख कार्यों को करता है।1.दिव्यांगता निवारण, 2.दिव्यांगजन सशक्तीकरण। हाल के समय में सक्षम द्वारा किए जा रहे प्रमुख कार्य निम्न है। कॉर्नियल अंधत्व मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत सक्षम द्वारा 2019 प्रयागराज कुंभ मेला में 2.5 लाख लोगो के मुफ्त में आंखो की जांच किया गया जिसमे से 1.5 लाख लोगो के आंखो का इलाज किया गया।जो अपने आप में एक सहरानीय प्रयास था इस प्रयास को लिम्का बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।सक्षम दिल्ली में 4 एम्बुलेंस है जो नेत्रदान करने वालो के लिए लागतार काम कर रही जिससे की कॉर्निया को इकट्ठा किया जा सके। सक्षम दिल्ली लगातार अधिक से अधिक लोगो का नेत्रदान कराने के लिए जगह जगह पर नेत्रदान कैंप , सेमिनार,नेत्रदान जागरूकता यात्रा चलाता रहता है जिससे की दिल्ली को 2025 तक अंधत्वमुक्त बनाया जा सके।रक्तदान शिविर भी लगाया जाता है जिससे थैलेसीमिया के मरीजों को अधिक से अधिक रक्त उपलब्ध हो सके।रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली के द्वारका में वीटीसी केंद्र खोला गया है।बाबा साहेब आप्टे केंद्र जनकपुरी खोला गया है।बुराड़ी में भागिनी निवेदिता छात्रावास है जो दृष्टिबाधित छात्राये महाविद्यालयों में शिक्षा ले रही है। दिव्यांग छात्र छात्राओं को शिक्षा देने के लिए बुराड़ी जिले में दो केंद्र सक्षम पाठशाला के चल रहे है और ऑनलाइन माध्यम से भी शिक्षा और प्रशिक्षण दिया जा रहा। प्रोफ़ेसर नेहा अनेजा जी(LC faculty of Law) ने दिव्यांग जनों के कानूनी अधिकार को बताया। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 में कुल 21 विकलांगता (disabilities) हैं. इस एक्ट के तहत दिव्यांग लोगों को सरकारी नौकरी में 4% आरक्षण मिलेगा. लेकिन सरकारी नौकरी में आरक्षण पाने के लिए 40% की दिव्यंगता होनी चाहिए. 6 से 18 आयु वर्ष के सभी दिव्यांग बच्चों को अनिवार्य नि:शुल्क शिक्षा दिया प्रदान किया जायेगा।जागरूकता के ना होना सेभी दिव्यांग लोगो को समस्या होती है।इस एक्ट में समानता की बात कही गई है।Dignity Not charity it is your right। इस एक्ट में दिव्यांग महिलाओं का शारीरिक मानसिक हरासमेंट के दंड को और अधिक शक्त कर दिया गया है।और सरकारी भवनों में दिव्यांग के लिए सुगम्य भवनों को बनाने की बात कही गई है। विशेष कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए जिला न्यायालय को आदेशित किया गया है। बीच बीच में जलपान की भी व्यवस्था रही । दूसरे सत्र के बाद में सभी लोगो ने भोजन ग्रहण किया।
तृतीय सत्र
श्री अनिल अग्रवाल जी(MD PNB Bank) दिव्यांग लोगो के लिए बैंकिग सुविधाओ,भारत सरकार और दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। स्वालंबन योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों ऋण की दर में छूट दी जाती है स्वयं का रोजगार खोलने के दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के लोगो के लिए 5 प्रतिशत की दर से ऋण देती है।भारत सरकार द्वारा 50 हजार से लेकर 50 लाख तक स्वयं का रोजगार खोलने के लिए 5 प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत की दर से ऋण देती हैं।और दिव्यांग महिलाओं के 1 प्रतिशत अधिक की छूट मिलती है।2 लाख के शिक्षा पर 7 प्रतिशत की दर से ऋण देती है।
श्रीमान दयानन्द जी(दिल्ली प्रांत कार्यकारणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) जी का इस अधिवेशन में विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ।दीपक जी ने श्री दयानंद जी का स्वागत मंच पर किया। श्रीमान सुबोध जी (उत्तरी विभाग प्रचारक आरएसएस ) और श्रीमान दिनेश जी (उत्तरी विभाग कार्यवाह आरएसएस) जी का स्वागत मंच पर दीपक जी ने किया। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (National School of Drama, NSD) के प्रतिष्ठित कलाकार की टीम ने दिव्यांग को सशक्त बनाने के नुक्कड नाटक किया,।हुए 75 साल भईया गीत को सुनाया और सब बराबर,सब बराबर प्रस्तुति पर नाटक किया जिससे वहां बैठे सभी लोग देख और सुनकर आनंदित हो उठे।सक्षम पाठशाला के दिव्यांग छात्रों ने योग पर प्रस्तुति दी।श्रम मंत्रालय भारत सरकार की ओर से श्रीमान पंकज रस्तोगी जी ने दिव्यांग तथा रोजगार के विषय पर अपनी बात रखी। बताया कि सरकार के कार्यक्रम और योजनाएं में दिव्यांगजनों और साधारण लोगो के लिए कोई भेद नहीं है। वेतन हानि को कमी पूर्ति करते है।और समय समय पर प्रशिक्षण भी देते है।
चतुर्थ सत्र
मुख्य अतिथि पदम श्री हंसराज हंस जी (माननीय सांसद उत्तर पश्चिम दिल्ली) को उत्तरी विभाग सचिव आनंद जी और समाज सेवी राजेश सिसोदिया ने सम्मानित किया। हंस जी की गरिमामय उपस्थिति में सक्षम उत्तरी विभाग की सेवाओं की वार्षिक पुस्तिका दिव्यांजलि का विमोचन किया गया।श्री हंस जी जी ने बताया की इंसान इंसान की सेवा करे तो ईश्वर भी खुश होते है।शरीर सबको छोड़ना है उससे पहले उनकी मदद करो जिनकी कोई नही सुनता है। प्रधानमंत्री जी ने हर घर बिजली दी ।दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक से रोजगार दिया जाय जिससे वे अधिक सक्षम हो सके।और गाने और प्रेरक शेरो शायरी के माध्यम आपने लोगो को आनंदमय कर दिया। यदि दृढ़निश्चय, प्रतिबद्धता,और सेवाए लक्ष्य हो तो कुछ भी असंभव नहीं है।लोग ज्यादा व्यस्त और जल्दी में रहने लगे है।इतना अच्छा आयोजन के लिए श्रीमान दयानन्द जी,श्रीमान देवेंद्र जी ,श्रीमान दीपक जी और सक्षम के कार्यकर्ताओ का बहुत बहुत धन्यवाद। श्रीमती लक्षना जी (उत्तरी विभाग उपाध्यक्ष) ने दिव्यांजली पुस्तक के बारे में विस्तार से बताया श्रीमान दीपक जी (उत्तरी विभाग अध्यक्ष) ने क्या पुस्तक में लिखा है उसको भी बताने का प्रयास किया।
और अंत में अधिवेशन में शामिल होने वाले सभी दिव्यांगजनों को दिव्यंगता से संबंधित उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, व्हील चेयर ,बैसाखी, स्टिक, पेनड्राइव, बैग, और कंबल का वितरण किया गया ।
दिव्यांग अधिवेशन की अध्यक्षता उत्तरी विभाग अध्यक्ष दीपक जी ने की और अपने उद्बोधन मे विभाग द्वारा किये गए विभिन कार्यों मुख्यता अन्ध्त्व मुक्त बस्ती अभियान और अंधत्व मुक्त जनजागरण पखवारा,नेत्रदान,देहदान और रक्तदान शिविर की चर्चा की। इस अधिवेशन मे विभिन्न कार्यकर्ताओ, विशेषज्ञों दिव्यांगजन से संबंधित उपकरण और सेवाओं जैसे UDID सर्टिफिकेट पंजीयन,आधार कार्ड, दिव्यंगो के लिए रोजगार के स्टाल भी भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों ,निजी संस्थाओं और नॉन गवर्मेंटल संस्थान के द्वारा स्टॉल लगाया गया जैसे दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार,पंडित दीन दयाल उपाध्याय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान,समाज कल्याण विभाग दिल्ली सरकार,सार्थक सेवा केंद्र, सक्षम और आइडिया द्वारा रोजगार के स्टाल और विकलांग मार्गदर्शन केंद्र दिव्यांग लोगों की सुविधाओं के लिए स्टॉल लगाया गया।साथ ही दिव्यांग लोगो के द्वारा तैयार उत्पाद के भी स्टॉल आचार, धूपबत्ती, डिब्बे, पेटिंग,कपड़े , हस्तशिल्प आदि के भी स्टॉल लगाया गया। दिव्यांग अधिवेशन को सफल बनाने में विभिन्न संस्थाओं ने नुक्कड नाटक ,गीत ,योग, कविता, पेटिंग,प्रदर्शनी,गाना और संस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जैसे नेशनल स्कूल ड्रामा,सर्वोदय कन्या विद्यालय रोहिणी,सक्षम पाठशाला योग परफॉर्मेंस, भारतीय नेत्रहीन कल्याण परिषद रामा विहार ,सरकारी बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुल्तानपुर,हरियाणा स्पोर्ट्स एसोसिएशन फॉर डिसेबल्ड,ब्लाइंड पर्सन एसोसिएशन,और रुद्र ब्लाइंड डेवलपमेंट सोसायटी ने भाग लिया। अधिवेशन में डीएलएफ फाउंडेशन,MP Charitable Society, और MARIO का विशेष योगदान रहा । सभी संस्थाओ को मंच पर सम्मानित भी किया गया। दिव्यांग अधिवेशन में श्री ललित आनंद जी(सक्षम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ),श्री त्रिभुवन रावत जी (सक्षम दिल्ली प्रांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष) ,प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान देवेंद्र जी, श्रीमती रेखा रावत जी(प्रांत सह महिला प्रमुख), श्री आमोद जी(प्रांत सह सचिव), प्रांत युवा प्रमुख श्री हेमचंद जी और प्रांत कार्यालय प्रमुख श्री निस्चित जी, समाजसेवी श्रीमती तक्षशिला जी और उत्तरी विभाग के सभी सक्षम के कार्यकर्ता,और दिल्ली के अन्य विभागों के सक्षम कार्यकर्ता और उत्तरी विभाग के सभी जिलों से सक्षम के कार्यकर्ता उपस्थित रहे और कॉलेज से और अन्य जगहों से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यकर्ता , गणमान्य अतिथि और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
।। सक्षम भारत समर्थ भारत।।
https://youtube.com/watch?v=1vqFDbSpBXU&feature=shares
https://youtu.be/FB1ojaSJh5o
https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/state/north-west-delhi/divyang-convention-organized-in-mangolpuri-with-aim-of-making-divyangjan-self-reliant/dl20221225221609292292359
https://youtu.be/-2iicfkgWdo
https://youtu.be/p-qLlC_6TY4
https://youtu.be/5StcQ9zS-qo
https://youtu.be/fyCaY2R1hNk
https://fb.watch/hE4kVkitZf/