Sunday, September 10, 2023

18-9-2022, भारतीय नेत्रहीन कल्याण संस्थान ,रामा विहार में राशन का सामान वितरित

रविवार 18-9-2022 को भारतीय नेत्रहीन कल्याण संस्थान ,रामा विहार में जाना हुआ। नीलम टक्कर जी और उनके परिवार ने बच्चियों को राशन का सामान वितरित किया व सक्षम, उत्तरी विभाग की ओर से कुछ बिस्किट्स के बॉक्स वहां वितरित किए गए साथ ही साथ वहां हमें भजन कीर्तन में रहने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान देखकर बहुत सुकून की अनुभूति हुई। साथ ही श्री रमेश प्रसाद भाईसाहब जी जोकि इस संस्थान के महासचिव हैं से शिष्टाचार भेंट भी हुई🙏