Thursday, September 22, 2022
स्वाधीनता का अमृत महोत्सव (तिरंगा यात्रा)
1. सक्षम इंद्रप्रस्थ उत्तरी विभाग रोहिणी जिले में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई, यह तिरंगा यात्रा दिव्य ज्योति निवास, मंगोलपुर खुर्द से निकलकर अवंतिका, विजय विहार होते हुए वापस अपने मूल स्थान पर आकर सम्पन्न हुई और वहीं पर सभी गणमान्य व्यक्तियों के लिये जलपान की व्यवस्था की गयी, इस तिरंगा यात्रा में दिव्य ज्योति निवास के सभी दिव्यांग छात्रों के साथ सक्षम से प्रांत सक्षम संगठन सचिव श्रीमान देवेंद्र जी, उत्तरी विभाग के अध्यक्ष श्रीमान दीपक जी, सचिव श्रीमान आनंद जी, सहसचिव श्रीमान देवेंद्र यादव जी, उत्तरी विभाग महिला प्रमुख श्रीमती संजना जी, रोहिणी जिले के अध्यक्ष श्रीमान संजीव जी, युवा प्रमुख श्रीमान सनोज जी एवं सक्षम के सभी कार्यकर्ताओं के साथ आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचारक श्रीमान लक्ष्मी नारायण भाला जी, उत्तरी विभाग के विभाग प्रचारक सुबोध जी, अवंतिका नगर के नगर संचालक श्रीमान शिव भगवान जी एवं अवंतिका नगर के दायित्ववान कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों के साथ समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तिओं ने भी इस तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़कर कर भाग लिया। इस तिरंगा यात्रा में दिव्यांग छात्रों ने देशभक्ति गीत के द्वारा सभी का उत्साहवर्धन किया।
जिनके छाया चित्रों को निचे दर्शया गया है
दिव्यांग सेवा केन्द्र का शुभारम् (दिव्यांग मित्र योजना)
दिव्यांग मित्र योजना में- टोटल 269 संख्या है
जो हमारे उत्तरी विभाग की है
2. सक्षम - उत्तरी विभाग के अंतर्गत दिव्यांग सेवा केन्द्र का शुभारम्भ
जिसमे दिव्यांगों के सभी प्रकार के कार्य निशुल्क किये जायेगे.
स क्षम भारत - समर्थ भारत
रक्षाबंधन उत्सव
दिनांक 7-08-2022 को सक्षम इंद्रप्रस्थ के रोहिणी जिले(उत्तरी विभाग) मे दिव्य ज्योति छात्रवास में छात्रों के बीच रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। मिष्ठान व उपहार वितरण किया गया।
इस अवसर पर उत्तरी विभाग के अध्यक्ष श्रीमान दीपक जी, उपाध्यक्ष श्रीमती लक्षणा जी ,सचिव श्रीमान आनंद जी, महिला प्रमुख श्रीमती संजना जी,रोहिणी जिला सचिव श्रीमान ओमप्रकाश जी,रोहिणी युवा प्रमुख श्रीमान सनोज जी व सक्षम के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दिनांक 7-08-2022 को सक्षम इंद्रप्रस्थ के बुराड़ी जिले(उत्तरी विभाग) मे भगिनी निवेदिता छात्रावास में छात्राओं के बीच रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया।जिसमे छात्राओं के द्वारा राखी बाधा गया और मिष्ठान वितरण, व उपहार वितरण किया गया।
इस अवसर पर उत्तरी विभाग के अध्यक्ष श्रीमान दीपक जी, उपाध्यक्ष श्रीमती लक्षणा जी ,सचिव श्रीमान आनंद जी उपस्थित रहे।
जोकि कई स्थानों पर किया गया जैसे दिव्य ज्योति में 250 लोगो शामिल हुए जिसमें 3-4 k.m की तिरंगा यात्रा की गई , भगिनी निवेदिता छात्रावास में भी तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम हुआ, रोहिणी सेक्टर 18 में 70-80 की संख्या में तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम हुआ जिसमें 400 के करीब तिरंगे बांटे गए जंतरमंतर में संकल्प यात्रा का कार्यक्रम किया गया, नवविहार आदि: जिनके छाया चित्रों को निचे दर्शया गया है
संत सूरदास जयंती उत्सव
दिनांक 11-05-2022 को सक्षम इंद्रप्रस्थ के बुराड़ी जिले (उत्तरी विभाग) में संत सूरदास जयंती उत्सव का आयोजन हनुमान मंदिर वजीराबाद ,* जगतपुर रोड नई दिल्ली में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान रवि शंकर जी ने किया जो* *सभ्यता अध्ययन केन्द्र* *दिल्ली* के निदेशक व स्वतंत्र शोधकर्ता है।
रवि शंकर जी ने *संत सूरदास जी के* *विषय में सभी को बताया और* *उनकी कविताओं के माध्यम से* *मार्गदर्शन कराया* ।साथ ही साथ ' *दिव्यांग* ' शब्द की व्याख्या बहुत ही सरल व सहज शब्दों मे किया और बताया कि दिव्यांग लोगो में एक *दिव्य शक्ति* होती हैं। और दिव्यांगता कभी समाज के लिए बाधा नहीं बन सकती। साथ ही सक्षम के द्वारा पूरे भारत में दिव्यांग लोगो की सेवा में कार्य करने वाले लोगो की प्रशंसा की।और अधिक से अधिक लोगो को सक्षम के सेवा कार्यों में जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर *सक्षम इंद्रप्रस्थ* के प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान देवेन्द्र जी, प्रांत सह सचिव श्रीमान आमोद जी,उत्तरी विभाग के कोषाध्यक्ष श्रीमान अनोख जी, उत्तरी विभाग के सचिव श्रीमान आनंद जी, वसंत विहार जिले के सचिव श्रीमान प्रदीप जी,बुराड़ी सचिव श्रीमान आशुतोष जी बुराड़ी जिले के युवा प्रमुख श्रीमान विल्सन जी, सक्षम के कार्यकर्त्ता , संघ के कार्यकर्त्ता और सक्षम पाठशाला के छात्र उपस्थित रहे।
सक्षम इंद्रप्रस्थ
बुराड़ी जिला(उत्तरी विभाग)
विश्व पर्यावरण दिवस जागरूकता सप्ताह
*सक्षम पाठशाला* की और से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर *पर्यावरण दिवस जागरूकता सप्ताह* *अभियान* चलाया जा रहा है जिसमे आज छात्रों के द्वारा निबंध, लेखन, प्रतियोगिता क्विज, पेंटिंग ,जागरूकता रैली निकाली गई जिससे कि समाज में पर्यावरण के प्रति अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके और पर्यावरण को बचाया जा सके क्योकि पर्यावरण कि रक्षा से ही दुनिया की सुरक्षा होगी। इस जागरुकता रैली में अधिक से अधिक लोगो को सक्षम के बारे में जानने का अवसर मिला की सक्षम दिव्यांगो की सेवा के लिए पूरे भारत काम कर रहा है। हनुमान मंदिर परिसर वजीराबाद ,जगतपुर रोड न्यू दिल्ली में छात्रों के द्वारा पेड़ लगाने का काम भी किया गया।इस अवसर सक्षम के कार्यकर्त्ता बलराम ,मोहित , राहुल, हिमांशु उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम पूरे जून महीने तक रहेगा क्योकि सक्षम का उद्देश्य है ही कि हर घर तक संदेश को पहुंचना।
सक्षम भारत समर्थ भारत
विश्व दिव्यांग दिवस
विश्व दिव्यांग दिवस के पावन अवसर पर सक्षम इंद्रप्रस्थ के उतरी विभाग मे बुराड़ी जिले के वाल्मीकि बस्ती जड़ौदा में सक्षम प्रान्त महिला प्रमुख रीता जी के नेतृत्व में दिव्यांग लोगो को कम्बल और राशन किट वितरण किया गया। जिसमें 15 दिव्यांग भाई बहनों को कम्बल दिया गया और साथ ही कुछ लोगों को राशन किट भी दिया गया और बस्ती के दिव्यांग लोगो की समस्याओं को भी सुना गया,उनकी दिव्यांगता से जुड़ी हर तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव मदद करने को कहा गया यह सुनकर दिव्यांग लोगों में खुशी की एक झलक दिखाई देने लगी और सक्षम के बारे में भी जानकारी दी गई।
Monday, May 9, 2022
भगिनी निवेदिता छात्रावास, बुराड़ी दिनांक 24.04.2022 को श्रीमान विजय कुमार जी ने निवेदिता छात्रावास के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई
भगिनी निवेदिता छात्रावास, बुराड़ी, सन्त नगर में दिनांक 24.04.2022 को श्रीमान विजय कुमार जी (क्षेत्र कार्यवाह - उत्तर क्षेत्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने श्रीमान देवेंद्र भाई साहब की उपस्थिती में निवेदिता छात्रावास के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने छात्रावास की कार्यशैली को और छात्रावास की जरूरतों को जाना। भाई साहब ने कईं महत्वपूर्ण राय दी। साथ ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में भी बताया।
भाई साहब ने छात्रावास की छात्राओं के साथ भी वार्तालाप की और उनके विषय में जाना।उनके प्रोत्साहन, आशीर्वचनों और मार्गदर्शन से सभी लाभान्वित हुए। 🙏🙏
हनुमान जयंती के उपलक्ष्य मे सक्षम पाठशाला का शुभारंभ: दिनांक 19-04-2022
हनुमान जयंती के उपलक्ष्य मे सक्षम पाठशाला का शुभारंभ दिनांक 19-04-2022 को बुराड़ी जिले( उत्तरी विभाग ) में जगतपुर एक्सटेंशन गली नं 9 रामा पब्लिक स्कूल के सामने नई दिल्ली में किया गया। सक्षम पाठशाला के माध्यम से दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निशुल्क ट्यूशएन दी जाएगी। साथ ही साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए GS, Reasoning,Math, और English की निशुल्क कक्षाएं चलेगी जिससे की छात्रों को अच्छी और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके और अधिक से अधिक छात्रों पढ़ने में मदद मिल सके यही सक्षम पाठशाला का उद्देश्य है। साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों और सभी भाई और बहनों को सक्षम के बारे मे जानकारी दी गई। नेत्रदान , देहदान को लेकर भी चर्चा की गई। क्लास 7th के छात्र जतिन कुमार ने अपना नेत्रदान का संकल्प पत्र भी भरा। आज के इस सक्षम पाठशाला के शुभारंभ में सक्षम के राष्ट्रीय संरक्षक पाठशाला की राष्ट्रीय को कोऑर्डिनेटर श्रीमती अनु मल्होत्रा जी, सक्षम इंद्रप्रस्थ के प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान देवेन्द्र जी ,प्रांत सहसचिव श्रीमान आमोद जी, आर के पुरम विभाग सह युवा प्रमुख श्रीमान प्रदीप जी ,बुराड़ी जिला अध्यक्ष धर्मा रावत जी का मार्गदर्शन और सहयोग रहा। इस शुभ अवसर पर बुराड़ी जिला सचिव श्रीमान आशुतोष जी, बुराड़ी जिला युवा प्रमुख श्रीमान विल्सन जी उपास्थित रहे।
इसके साथ ही सक्षम पाठशाला 📚 बुक बैंक और यूनिफॉर्म की भी शुरुआत की गई जिसके माध्यम से ज़रूरत मंद छात्रों को निशुल्क किताब और यूनिफॉर्म देने का भी कार्य किया जाएगा।
।।सक्षम भारत समर्थ भारत।। 🙏🙏href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiej8JmM1G86uEb7qFVqNygREsnCsOlnB2LLTOYceq2DhVQgiYY5RVZ9nKVPnSTLU0dqVNCTjZOLkx9fZGLCCgpkJSwFAfshS7SXkfI_4zAwn9UQ95zFn1iHmy2nSrMBTD0QWEXDPzn2oorc2W6MmzLi3h5svkst4f3T0FVx3_uJoK23XqkwLia3qRl/s1280/WhatsApp%20Image%202022-04-19%20at%209.24.41%20PM.jpeg" style="display: block; padding: 1em 0; text-align: center; ">![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiej8JmM1G86uEb7qFVqNygREsnCsOlnB2LLTOYceq2DhVQgiYY5RVZ9nKVPnSTLU0dqVNCTjZOLkx9fZGLCCgpkJSwFAfshS7SXkfI_4zAwn9UQ95zFn1iHmy2nSrMBTD0QWEXDPzn2oorc2W6MmzLi3h5svkst4f3T0FVx3_uJoK23XqkwLia3qRl/s320/WhatsApp%20Image%202022-04-19%20at%209.24.41%20PM.jpeg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiej8JmM1G86uEb7qFVqNygREsnCsOlnB2LLTOYceq2DhVQgiYY5RVZ9nKVPnSTLU0dqVNCTjZOLkx9fZGLCCgpkJSwFAfshS7SXkfI_4zAwn9UQ95zFn1iHmy2nSrMBTD0QWEXDPzn2oorc2W6MmzLi3h5svkst4f3T0FVx3_uJoK23XqkwLia3qRl/s320/WhatsApp%20Image%202022-04-19%20at%209.24.41%20PM.jpeg)
Tuesday, March 29, 2022
निशुल्क नेत्र जाँच शिविर: कॉर्नियल अंधत्व मुक्त दिल्ली अभियान, जे.जे. कैंप, बादली इंडस्ट्रियल एरिया, सेवा बस्ती ( दिनांक 27-02-2022)
।। सक्षम भारत - समर्थ भारत ।।
सक्षम इन्द्रप्रस्थ के कॉर्नियल अंधत्व मुक्त दिल्ली अभियान के अंतर्गत रोहिणी जिला उत्तरी विभाग की जे.जे. कैंप, बादली इंडस्ट्रियल एरिया, सेवा बस्ती में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का सफल आयोजन दिनांक 27-02-2022 को किया गया। इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्था लायन आई केअर हॉस्पिटल, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी रही।
शिविर में कुल नेत्र जाँच 226 व्यक्तियों की हुई।
110 व्यक्तियों को नज़र के चश्मे दिए गए।
210 मरीजों को दवाई उपलब्ध करवाई गयी।
32 व्यक्ति मोतियाबिंद से पीड़ित पाए, जिसमें सभी मरीजों का मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए पंजीकृत करवाया गया |
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्षम इन्द्रप्रस्थ के प्रान्त से उपाध्यक्ष श्री त्रिभुवन जी, सचिव श्री गोपाल जी, व उत्तरी विभाग से अध्यक्ष डॉ अमोद जी, सह-सचिव डॉ. देवेंद्र जी, कोषाध्यक्ष अनोख जी, महिला प्रमुख संजना जी, सह-महिला प्रमुख विभा जी, रोहिणी जिला से अध्यक्ष दीपक जी तथा सुशील जी का सहयोग रहा, विशेष उल्लेखनीय योगदान बस्ती प्रमुख श्री हरिप्रसाद जी का रहा।
इस अवसर पर सक्षम दिल्ली प्रांत के संगठन मंत्री श्रीमान देवेंद्र जी का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ।
सक्षम इन्द्रप्रस्थ
उत्तरी विभाग
निशुल्क चश्मा वितरण (दिनांक 26-03 -2022):सक्षम इंद्रप्रस्थ,बुराड़ी जिला बस्ती अभियान के अंतर्गत
निःशुल्क नेत्र जाॅच शिविर का आयोजन सक्षम इंद्रप्रस्थ,बुराड़ी जिला (उत्तरी विभाग) के द्वारा अंधत्वमुक्त बस्ती अभियान के अंतर्गत, दिनांक 26-03 -2022 को 34 लोगो को निशुल्क चश्मा वितरित किया गया जिन लोगो को डॉक्टर ने शिविर में जॉच के दौरान चश्मा के लिए लिखा था।लोग चश्मा पाकर बहुत ही खुश हुए सभी ने समक्ष इंद्रप्रस्थ को धन्यवाद कहा। और सक्षम इंद्रप्रस्थ के कार्निया अंधत्व मुक्त बस्ती अभियान के इस पहल को धन्यवाद कहा। इस अवसर पर सक्षम बुराड़ी जिले( उत्तरी विभाग) वजीराबाद सेवा बस्ती प्रमुख श्रीमान अमित जी,और सक्षम कार्यकर्ता श्रीमान मोहित जी उपस्थित रहे।
🚩।।सक्षम भारत - समर्थ भारत ।।🚩
निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन: सक्षम इंद्रप्रस्थ,बुराड़ी जिला (उत्तरी विभाग) के द्वारा अंधत्वमुक्त बस्ती अभियान के अंतर्गत (दिनांक 15-03 -2022)
दिनांक 15-03 -2022 को मोजीराम लायंस आई हॉस्पिटल में श्रीमति सुधा शर्मा,श्रीमती किरन देवी और श्रीमती सुरजो देवी जी का मोतियाबिंद का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया।साथ ही उन्हें ऑपरेशन के बाद उनके घर वजीराबाद में लाया गया। तीनो लोगो ने मोजिराम आई हॉस्पिटल और सक्षम इंद्रप्रथ के सभी लोगो को धन्यवाद कहा और खुशी प्रकट किया।इस अवसर पर सक्षम उत्तरी विभाग के अध्यक्ष श्रीमान आमोद जी,और वजीराबाद सेवा बस्ती प्रमुख श्रीमान अमित जी,और सक्षम कार्यकर्ता श्रीमान मोहित जी उपस्थित रहे।
3 लोगो का शुगर होने या दवा खाने की वजह से नही हो पाया उन्हें दोबारा होली के बाद ऑपरेशन किया जाएगा।और 2 लोगो ने कुछ दिनों के बाद ऑपरेशन कराने को तैयार हुए है।
शिविर के दिन आँखों की जांच के लिए कुल 187 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया। जिसमें सभी व्यक्तियों की आँखो की निःशुल्क जाँच करने के उपरांत :-
मोतियाबिंद के ऑपरेशन - 8
चश्मों का वितरण - 44
दवाई वितरण - 107
आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाई, चश्मे आदि वितरित किए गए।
🚩।। *सक्षम भारत समर्थ भारत ।।🚩
Subscribe to:
Posts (Atom)