Thursday, September 22, 2022

रक्षाबंधन उत्सव

दिनांक 7-08-2022 को सक्षम इंद्रप्रस्थ के रोहिणी जिले(उत्तरी विभाग) मे दिव्य ज्योति छात्रवास में छात्रों के बीच रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। मिष्ठान व उपहार वितरण किया गया। इस अवसर पर उत्तरी विभाग के अध्यक्ष श्रीमान दीपक जी, उपाध्यक्ष श्रीमती लक्षणा जी ,सचिव श्रीमान आनंद जी, महिला प्रमुख श्रीमती संजना जी,रोहिणी जिला सचिव श्रीमान ओमप्रकाश जी,रोहिणी युवा प्रमुख श्रीमान सनोज जी व सक्षम के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। दिनांक 7-08-2022 को सक्षम इंद्रप्रस्थ के बुराड़ी जिले(उत्तरी विभाग) मे भगिनी निवेदिता छात्रावास में छात्राओं के बीच रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया।जिसमे छात्राओं के द्वारा राखी बाधा गया और मिष्ठान वितरण, व उपहार वितरण किया गया। इस अवसर पर उत्तरी विभाग के अध्यक्ष श्रीमान दीपक जी, उपाध्यक्ष श्रीमती लक्षणा जी ,सचिव श्रीमान आनंद जी उपस्थित रहे।
जोकि कई स्थानों पर किया गया जैसे दिव्य ज्योति में 250 लोगो शामिल हुए जिसमें 3-4 k.m की तिरंगा यात्रा की गई , भगिनी निवेदिता छात्रावास में भी तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम हुआ, रोहिणी सेक्टर 18 में 70-80 की संख्या में तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम हुआ जिसमें 400 के करीब तिरंगे बांटे गए जंतरमंतर में संकल्प यात्रा का कार्यक्रम किया गया, नवविहार आदि: जिनके छाया चित्रों को निचे दर्शया गया है