Thursday, September 22, 2022
विश्व पर्यावरण दिवस जागरूकता सप्ताह
*सक्षम पाठशाला* की और से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर *पर्यावरण दिवस जागरूकता सप्ताह* *अभियान* चलाया जा रहा है जिसमे आज छात्रों के द्वारा निबंध, लेखन, प्रतियोगिता क्विज, पेंटिंग ,जागरूकता रैली निकाली गई जिससे कि समाज में पर्यावरण के प्रति अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके और पर्यावरण को बचाया जा सके क्योकि पर्यावरण कि रक्षा से ही दुनिया की सुरक्षा होगी। इस जागरुकता रैली में अधिक से अधिक लोगो को सक्षम के बारे में जानने का अवसर मिला की सक्षम दिव्यांगो की सेवा के लिए पूरे भारत काम कर रहा है। हनुमान मंदिर परिसर वजीराबाद ,जगतपुर रोड न्यू दिल्ली में छात्रों के द्वारा पेड़ लगाने का काम भी किया गया।इस अवसर सक्षम के कार्यकर्त्ता बलराम ,मोहित , राहुल, हिमांशु उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम पूरे जून महीने तक रहेगा क्योकि सक्षम का उद्देश्य है ही कि हर घर तक संदेश को पहुंचना।
सक्षम भारत समर्थ भारत