Thursday, September 22, 2022

स्वाधीनता का अमृत महोत्सव (तिरंगा यात्रा)

1. सक्षम इंद्रप्रस्थ उत्तरी विभाग रोहिणी जिले में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई, यह तिरंगा यात्रा दिव्य ज्योति निवास, मंगोलपुर खुर्द से निकलकर अवंतिका, विजय विहार होते हुए वापस अपने मूल स्थान पर आकर सम्पन्न हुई और वहीं पर सभी गणमान्य व्यक्तियों के लिये जलपान की व्यवस्था की गयी, इस तिरंगा यात्रा में दिव्य ज्योति निवास के सभी दिव्यांग छात्रों के साथ सक्षम से प्रांत सक्षम संगठन सचिव श्रीमान देवेंद्र जी, उत्तरी विभाग के अध्यक्ष श्रीमान दीपक जी, सचिव श्रीमान आनंद जी, सहसचिव श्रीमान देवेंद्र यादव जी, उत्तरी विभाग महिला प्रमुख श्रीमती संजना जी, रोहिणी जिले के अध्यक्ष श्रीमान संजीव जी, युवा प्रमुख श्रीमान सनोज जी एवं सक्षम के सभी कार्यकर्ताओं के साथ आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचारक श्रीमान लक्ष्मी नारायण भाला जी, उत्तरी विभाग के विभाग प्रचारक सुबोध जी, अवंतिका नगर के नगर संचालक श्रीमान शिव भगवान जी एवं अवंतिका नगर के दायित्ववान कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों के साथ समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तिओं ने भी इस तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़कर कर भाग लिया। इस तिरंगा यात्रा में दिव्यांग छात्रों ने देशभक्ति गीत के द्वारा सभी का उत्साहवर्धन किया। जिनके छाया चित्रों को निचे दर्शया गया है