Thursday, September 22, 2022

संत सूरदास जयंती उत्सव

दिनांक 11-05-2022 को सक्षम इंद्रप्रस्थ के बुराड़ी जिले (उत्तरी विभाग) में संत सूरदास जयंती उत्सव का आयोजन हनुमान मंदिर वजीराबाद ,* जगतपुर रोड नई दिल्ली में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान रवि शंकर जी ने किया जो* *सभ्यता अध्ययन केन्द्र* *दिल्ली* के निदेशक व स्वतंत्र शोधकर्ता है। रवि शंकर जी ने *संत सूरदास जी के* *विषय में सभी को बताया और* *उनकी कविताओं के माध्यम से* *मार्गदर्शन कराया* ।साथ ही साथ ' *दिव्यांग* ' शब्द की व्याख्या बहुत ही सरल व सहज शब्दों मे किया और बताया कि दिव्यांग लोगो में एक *दिव्य शक्ति* होती हैं। और दिव्यांगता कभी समाज के लिए बाधा नहीं बन सकती। साथ ही सक्षम के द्वारा पूरे भारत में दिव्यांग लोगो की सेवा में कार्य करने वाले लोगो की प्रशंसा की।और अधिक से अधिक लोगो को सक्षम के सेवा कार्यों में जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर *सक्षम इंद्रप्रस्थ* के प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान देवेन्द्र जी, प्रांत सह सचिव श्रीमान आमोद जी,उत्तरी विभाग के कोषाध्यक्ष श्रीमान अनोख जी, उत्तरी विभाग के सचिव श्रीमान आनंद जी, वसंत विहार जिले के सचिव श्रीमान प्रदीप जी,बुराड़ी सचिव श्रीमान आशुतोष जी बुराड़ी जिले के युवा प्रमुख श्रीमान विल्सन जी, सक्षम के कार्यकर्त्ता , संघ के कार्यकर्त्ता और सक्षम पाठशाला के छात्र उपस्थित रहे। सक्षम इंद्रप्रस्थ बुराड़ी जिला(उत्तरी विभाग)