Tuesday, March 29, 2022

निशुल्क नेत्र जाँच शिविर: कॉर्नियल अंधत्व मुक्त दिल्ली अभियान, जे.जे. कैंप, बादली इंडस्ट्रियल एरिया, सेवा बस्ती ( दिनांक 27-02-2022)

।। सक्षम भारत - समर्थ भारत ।। सक्षम इन्द्रप्रस्थ के कॉर्नियल अंधत्व मुक्त दिल्ली अभियान के अंतर्गत रोहिणी जिला उत्तरी विभाग की जे.जे. कैंप, बादली इंडस्ट्रियल एरिया, सेवा बस्ती में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का सफल आयोजन दिनांक 27-02-2022 को किया गया। इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्था लायन आई केअर हॉस्पिटल, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी रही। शिविर में कुल नेत्र जाँच 226 व्यक्तियों की हुई। 110 व्यक्तियों को नज़र के चश्मे दिए गए। 210 मरीजों को दवाई उपलब्ध करवाई गयी। 32 व्यक्ति मोतियाबिंद से पीड़ित पाए, जिसमें सभी मरीजों का मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए पंजीकृत करवाया गया | कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्षम इन्द्रप्रस्थ के प्रान्त से उपाध्यक्ष श्री त्रिभुवन जी, सचिव श्री गोपाल जी, व उत्तरी विभाग से अध्यक्ष डॉ अमोद जी, सह-सचिव डॉ. देवेंद्र जी, कोषाध्यक्ष अनोख जी, महिला प्रमुख संजना जी, सह-महिला प्रमुख विभा जी, रोहिणी जिला से अध्यक्ष दीपक जी तथा सुशील जी का सहयोग रहा, विशेष उल्लेखनीय योगदान बस्ती प्रमुख श्री हरिप्रसाद जी का रहा। इस अवसर पर सक्षम दिल्ली प्रांत के संगठन मंत्री श्रीमान देवेंद्र जी का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। सक्षम इन्द्रप्रस्थ उत्तरी विभाग