Tuesday, March 29, 2022
निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन: सक्षम इंद्रप्रस्थ,बुराड़ी जिला (उत्तरी विभाग) के द्वारा अंधत्वमुक्त बस्ती अभियान के अंतर्गत (दिनांक 15-03 -2022)
दिनांक 15-03 -2022 को मोजीराम लायंस आई हॉस्पिटल में श्रीमति सुधा शर्मा,श्रीमती किरन देवी और श्रीमती सुरजो देवी जी का मोतियाबिंद का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया।साथ ही उन्हें ऑपरेशन के बाद उनके घर वजीराबाद में लाया गया। तीनो लोगो ने मोजिराम आई हॉस्पिटल और सक्षम इंद्रप्रथ के सभी लोगो को धन्यवाद कहा और खुशी प्रकट किया।इस अवसर पर सक्षम उत्तरी विभाग के अध्यक्ष श्रीमान आमोद जी,और वजीराबाद सेवा बस्ती प्रमुख श्रीमान अमित जी,और सक्षम कार्यकर्ता श्रीमान मोहित जी उपस्थित रहे।
3 लोगो का शुगर होने या दवा खाने की वजह से नही हो पाया उन्हें दोबारा होली के बाद ऑपरेशन किया जाएगा।और 2 लोगो ने कुछ दिनों के बाद ऑपरेशन कराने को तैयार हुए है।
शिविर के दिन आँखों की जांच के लिए कुल 187 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया। जिसमें सभी व्यक्तियों की आँखो की निःशुल्क जाँच करने के उपरांत :-
मोतियाबिंद के ऑपरेशन - 8
चश्मों का वितरण - 44
दवाई वितरण - 107
आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाई, चश्मे आदि वितरित किए गए।
🚩।। *सक्षम भारत समर्थ भारत ।।🚩