Tuesday, March 29, 2022
निशुल्क चश्मा वितरण (दिनांक 26-03 -2022):सक्षम इंद्रप्रस्थ,बुराड़ी जिला बस्ती अभियान के अंतर्गत
निःशुल्क नेत्र जाॅच शिविर का आयोजन सक्षम इंद्रप्रस्थ,बुराड़ी जिला (उत्तरी विभाग) के द्वारा अंधत्वमुक्त बस्ती अभियान के अंतर्गत, दिनांक 26-03 -2022 को 34 लोगो को निशुल्क चश्मा वितरित किया गया जिन लोगो को डॉक्टर ने शिविर में जॉच के दौरान चश्मा के लिए लिखा था।लोग चश्मा पाकर बहुत ही खुश हुए सभी ने समक्ष इंद्रप्रस्थ को धन्यवाद कहा। और सक्षम इंद्रप्रस्थ के कार्निया अंधत्व मुक्त बस्ती अभियान के इस पहल को धन्यवाद कहा। इस अवसर पर सक्षम बुराड़ी जिले( उत्तरी विभाग) वजीराबाद सेवा बस्ती प्रमुख श्रीमान अमित जी,और सक्षम कार्यकर्ता श्रीमान मोहित जी उपस्थित रहे।
🚩।।सक्षम भारत - समर्थ भारत ।।🚩