Tuesday, March 29, 2022

निःशुल्क नेत्र जाॅच शिविर का आयोजन सक्षम इंद्रप्रस्थ,बुराड़ी जिला (दिनांक 13.03.2022)

🚩।।सक्षम भारत - समर्थ भारत ।।🚩* दिनांक 13.03.2022 को निःशुल्क नेत्र जाॅच शिविर का आयोजन सक्षम इंद्रप्रस्थ,बुराड़ी जिला (उत्तरी विभाग) के द्वारा अंधत्वमुक्त बस्ती अभियान के अंतर्गत, बुराड़ी जिले के शिव मंदिर (निकट अंबेडकर पार्क ) सेवा बस्ती वजीराबाद में किया गया। ,इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्था मोजीराम लायंस आई हॉस्पिटल, पल्ला रोड ,बक्तावरपुर दिल्ली और सेवा भारती सेवा धाम छात्रावास वजीराबाद का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 9:30 उत्तरी विभाग कार्यवाह श्रीमान देवेंद्र जोशी जी के द्वारा किया गया। नेत्र जॉच शिविर में बुराड़ी जिला कार्यवाह श्रीमान विजेंद्र जी बुराड़ी जिला टोली सदस्य ज्वाइन आरएसएस श्रीमान पुष्कर जी,बुराड़ी सह जिला विद्यार्थी कार्य प्रमुख श्रीमान तेज सिंह जी,सेवा भारती टीम सदस्य श्रीमान विमल जी, झरोदा नगर कार्यवाह श्रीमान निर्मल जी, झरोदा सह नगर कार्यवाह श्रीमान ओमकार जी उपस्थित रहे। इस शिविर में आँखों की जांच के लिए कुल 187 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया। जिसमें सभी व्यक्तियों की आँखो की निःशुल्क जाँच करने के उपरांत :- मोतियाबिंद के ऑपरेशन - 8 चश्मों का वितरण - 44 दवाई वितरण - 107 आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाई, चश्मे आदि वितरित किए गए। मोतियाबिंद का ऑपरेशन 15 और 16 मार्च किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में *सक्षम इंद्रप्रस्थ प्रांत अध्यक्ष श्रीमान सतीश जी,प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान देवेंद्र जी,प्रांत सचिव श्रीमान गोपाल जी, उत्तरी विभाग अध्यक्ष श्रीमान आमोद जी , कोषाध्यक्ष श्रीमान अनोख जी,सचिव श्रीमान आनंद जी ,सहसचिव देवेंद्र जी, बुराड़ी जिला अध्यक्ष धर्मा रावत जी, बुराड़ी जिला महिला प्रमुख श्रीमती भावना जी , बुराड़ी जिला युवा प्रमुख श्रीमान विल्सन जी,बुराड़ी जिले की वजीराबाद सेवा बस्ती प्रमुख श्रीमान अमित जी , बुराड़ी जिले के सक्षम कार्यकर्ता मोहित जी , राहुल जी, हिमांशु जी ,देवेंद्र जी, सचिन जी का सहयोग रहा। विशेष उल्लेखनीय योगदान बुराड़ी जिले के वजीराबाद सेवा बस्ती प्रमुख अमित जी साथ ही मोहित , राहुल , स्वाति , देवेंद्र ,हिमांशु ,प्रीतेश, हेमंत जी का रहा ।जिन्होंने घर घर जाकर बस्ती का सर्वेक्षण किया। 🚩।। *सक्षम भारत समर्थ भारत ।।🚩