Sunday, April 28, 2024

गणतंत्र दिवस, ध्वजारोहण, कंझावला जिले ( उत्तरी विभाग)

🇮🇳 सक्षम भारत समर्थ भारत 🇮🇳 गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2024) मे 75th गणतंत्र दिवस(26 जनवरी 2024 ) के अवसर पर Hostel for the blind Physically handicapped welfare society जैन नगर में दिव्यांग छात्रो के साथ ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान किया गया।बच्चों ने देशभक्ति गीत गाया। छात्रावास की प्रमुख श्रीमती नीलम जी ने गणतंत्र दिवस के ऊपर विषय रखा। सक्षम की ओर से कंझावला जिला अध्यक्ष श्रीमती विभा जी सक्षम के कार्यों की जानकारी दी। कंझावला जिले की उपाध्यक्ष श्रीमती किरण जी ने रोहिणी में चलने वाले दिव्यांग सेवा केंद्र के बारे में भी जानकारी दी।उत्तरी विभाग युवा प्रमुख आशुतोष जी ने छात्रों से कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में स्क्राइबर की उपलब्धता के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर सक्षम इंद्रप्रस्थ प्रांत प्राणदा प्रमुख श्रीमान अरुण जी,बुराड़ी ज़िला सचिव बलिराम जी उपस्थित रहे । दिव्यांगों की कुल संख्या 15 बच्चो की कुल संख्या 3 महिलाओ की संख्या - 4 कुल उपस्थित संख्या 25 सक्षम इंद्रप्रस्थ के
मे 75th गणतंत्र दिवस(26 जनवरी 2024 ) के अवसर पर Hostel for the blind Physically handicapped welfare society जैन नगर में दिव्यांग छात्रो के साथ ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान किया गया।बच्चों ने देशभक्ति गीत गाया। छात्रावास की प्रमुख श्रीमती नीलम जी ने गणतंत्र दिवस के ऊपर विषय रखा। सक्षम की ओर से कंझावला जिला अध्यक्ष श्रीमती विभा जी सक्षम के कार्यों की जानकारी दी। कंझावला जिले की उपाध्यक्ष श्रीमती किरण जी ने रोहिणी में चलने वाले दिव्यांग सेवा केंद्र के बारे में भी जानकारी दी।उत्तरी विभाग युवा प्रमुख आशुतोष जी ने छात्रों से कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में स्क्राइबर की उपलब्धता के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर सक्षम इंद्रप्रस्थ प्रांत प्राणदा प्रमुख श्रीमान अरुण जी,बुराड़ी ज़िला सचिव बलिराम जी उपस्थित रहे । दिव्यांगों की कुल संख्या 15 बच्चो की कुल संख्या 3 महिलाओ की संख्या - 4 कुल उपस्थित संख्या 25