Sunday, April 28, 2024

2 जनवरी 2024 दिन सोमवार ,को अयोध्या में हो रहे प्रभु श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के शुभ अवसर पर ,बुराड़ी जिला (उत्तरी विभाग)

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 ¶"जय श्रीराम"¶ " सक्षम भारत, समर्थ भारत" 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार ,को अयोध्या में हो रहे प्रभु श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के शुभ अवसर पर ,बुराड़ी जिला (उत्तरी विभाग) में *आदर्श महाविधालय दृष्टिहीन कन्या छात्रावास संत नगर बुराड़ी में छात्रोंओ द्वारा प्रभु श्रीराम जी की आरती के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित किए गए। तथा इसके बाद छात्रोंओ द्वारा प्रभु श्रीराम जी की स्तुति में संगीत तथा भजन किया। तथा अंत में मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर, प्रांत प्राणदा प्रमुख श्रीमान अरुण जी बुराड़ी जिला अध्यक्ष श्रीमान दीपक जी ,बुराड़ी जिला महिला प्रमुख श्रीमति भावना जी तथा सक्षम के कार्यकर्ता स्टैन्जिन जी, दीपिका जी उपस्थित रहे। दिव्यांग छात्राओ की संख्या- 15 कुल दिव्यांग बंधुओं की उपस्थिति -3 महिलाओ की संख्या- 4 कुल उपस्थिति - 24