Sunday, April 28, 2024

3 मार्च 2024, बुराड़ी जिला (उत्तरी विभाग ) द्वारा अंधत्व मुक्त भारत अभियान

🇮🇳 सक्षम भारत समर्थ भारत 🇮🇳 3 मार्च 2024,दिन रविवार को के तहत नेत्रदान जनजागरण का कैम्प Delhi Lions Eye Center, New Friends Colony के साथ Crayon Box School, नथुपुरा में सक्षम का कैम्प लगाया गया। जिसमें लोगों को नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। नेत्रदान से संबंधित भ्रांतियां और सच्चाई को बताया गया। लोगों द्वारा नेत्रदान से संबंधित बहुत सारे प्रश्नो का उत्तर भी दिया गया। जैसे नेत्रदान करते समय नेत्र में क्या दान किया जाता हैं? इसका उत्तर दिया गया कि नेत्रदान करते समय नेत्र का कार्निया वाला भाग दान किया जाता हैं। नेत्रदान कब किया जाता हैं? बताया गया कि मृत्यु के पश्चात घर के लोगों के सहमती पर 4-6 घंटे के अंदर नेत्रदान किया जाता हैं। और भी बहुत सारे भ्रांतियों के बारे में बताया गया। और बहुत से लोगों ने नेत्रदान, देहदान करने का संकल्प भी लिए। इस अवसर पर प्रांत प्राणदा प्रमुख श्रीमान अरुण जी, विभाग युवा प्रमुख श्रीमान आशुतोष जी, उपस्थित रहे। कुल नेत्रदान संकल्प पत्र - 23 कुल देहदान संकल्प पत्र -2 कुल -25