Sunday, April 28, 2024
19 फरवरी 2024, सक्षम कंझावला जिला( उत्तरी विभाग), दिव्यांग बंधुओ के विवाह में सहयोग
🚩 सक्षम भारत, समर्थ भारत 🚩
सक्षम कंझावला जिला( उत्तरी विभाग) के रामा विहार में स्थित भारतीय नेत्रहीन कल्याण परिषद छात्रावास में 19 फरवरी 2024 दिन सोमवार को दिव्यांग युवक और युवती का संपन्न हुआ।
बांके बिहारी जो दिव्यांग है और दिल्ली सरकार में शिक्षक है उनकी शादी सामान्य युवती से संपन्न हुई।युवती को शादी के लिए और परिवार में सहयोग देने में सक्षम कंझावला जिले की महिला प्रमुख श्रीमती साधना जी का रहा। दूसरी शादी विवेक जी की मनीषा जी के साथ संपन्न ही दोनो ही लोग दिव्यांग है।विवेक जी भी शिक्षक है।शादी समारोह हिंदू रीति रिवाज और धूम धाम से हुई।
छात्रावास प्रमुख श्रीमान रमेश जी ,श्रीमान रामनिवास जी और अन्य लोगो ने युवक युवती का अपना आशीर्वाद और शुभकामनाए दिया।💐💐💐💐💐