Tuesday, March 29, 2022
निशुल्क नेत्र जाँच शिविर: कॉर्नियल अंधत्व मुक्त दिल्ली अभियान, जे.जे. कैंप, बादली इंडस्ट्रियल एरिया, सेवा बस्ती ( दिनांक 27-02-2022)
।। सक्षम भारत - समर्थ भारत ।।
सक्षम इन्द्रप्रस्थ के कॉर्नियल अंधत्व मुक्त दिल्ली अभियान के अंतर्गत रोहिणी जिला उत्तरी विभाग की जे.जे. कैंप, बादली इंडस्ट्रियल एरिया, सेवा बस्ती में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का सफल आयोजन दिनांक 27-02-2022 को किया गया। इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्था लायन आई केअर हॉस्पिटल, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी रही।
शिविर में कुल नेत्र जाँच 226 व्यक्तियों की हुई।
110 व्यक्तियों को नज़र के चश्मे दिए गए।
210 मरीजों को दवाई उपलब्ध करवाई गयी।
32 व्यक्ति मोतियाबिंद से पीड़ित पाए, जिसमें सभी मरीजों का मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए पंजीकृत करवाया गया |
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्षम इन्द्रप्रस्थ के प्रान्त से उपाध्यक्ष श्री त्रिभुवन जी, सचिव श्री गोपाल जी, व उत्तरी विभाग से अध्यक्ष डॉ अमोद जी, सह-सचिव डॉ. देवेंद्र जी, कोषाध्यक्ष अनोख जी, महिला प्रमुख संजना जी, सह-महिला प्रमुख विभा जी, रोहिणी जिला से अध्यक्ष दीपक जी तथा सुशील जी का सहयोग रहा, विशेष उल्लेखनीय योगदान बस्ती प्रमुख श्री हरिप्रसाद जी का रहा।
इस अवसर पर सक्षम दिल्ली प्रांत के संगठन मंत्री श्रीमान देवेंद्र जी का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ।
सक्षम इन्द्रप्रस्थ
उत्तरी विभाग
निशुल्क चश्मा वितरण (दिनांक 26-03 -2022):सक्षम इंद्रप्रस्थ,बुराड़ी जिला बस्ती अभियान के अंतर्गत
निःशुल्क नेत्र जाॅच शिविर का आयोजन सक्षम इंद्रप्रस्थ,बुराड़ी जिला (उत्तरी विभाग) के द्वारा अंधत्वमुक्त बस्ती अभियान के अंतर्गत, दिनांक 26-03 -2022 को 34 लोगो को निशुल्क चश्मा वितरित किया गया जिन लोगो को डॉक्टर ने शिविर में जॉच के दौरान चश्मा के लिए लिखा था।लोग चश्मा पाकर बहुत ही खुश हुए सभी ने समक्ष इंद्रप्रस्थ को धन्यवाद कहा। और सक्षम इंद्रप्रस्थ के कार्निया अंधत्व मुक्त बस्ती अभियान के इस पहल को धन्यवाद कहा। इस अवसर पर सक्षम बुराड़ी जिले( उत्तरी विभाग) वजीराबाद सेवा बस्ती प्रमुख श्रीमान अमित जी,और सक्षम कार्यकर्ता श्रीमान मोहित जी उपस्थित रहे।
🚩।।सक्षम भारत - समर्थ भारत ।।🚩
निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन: सक्षम इंद्रप्रस्थ,बुराड़ी जिला (उत्तरी विभाग) के द्वारा अंधत्वमुक्त बस्ती अभियान के अंतर्गत (दिनांक 15-03 -2022)
दिनांक 15-03 -2022 को मोजीराम लायंस आई हॉस्पिटल में श्रीमति सुधा शर्मा,श्रीमती किरन देवी और श्रीमती सुरजो देवी जी का मोतियाबिंद का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया।साथ ही उन्हें ऑपरेशन के बाद उनके घर वजीराबाद में लाया गया। तीनो लोगो ने मोजिराम आई हॉस्पिटल और सक्षम इंद्रप्रथ के सभी लोगो को धन्यवाद कहा और खुशी प्रकट किया।इस अवसर पर सक्षम उत्तरी विभाग के अध्यक्ष श्रीमान आमोद जी,और वजीराबाद सेवा बस्ती प्रमुख श्रीमान अमित जी,और सक्षम कार्यकर्ता श्रीमान मोहित जी उपस्थित रहे।
3 लोगो का शुगर होने या दवा खाने की वजह से नही हो पाया उन्हें दोबारा होली के बाद ऑपरेशन किया जाएगा।और 2 लोगो ने कुछ दिनों के बाद ऑपरेशन कराने को तैयार हुए है।
शिविर के दिन आँखों की जांच के लिए कुल 187 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया। जिसमें सभी व्यक्तियों की आँखो की निःशुल्क जाँच करने के उपरांत :-
मोतियाबिंद के ऑपरेशन - 8
चश्मों का वितरण - 44
दवाई वितरण - 107
आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाई, चश्मे आदि वितरित किए गए।
🚩।। *सक्षम भारत समर्थ भारत ।।🚩
निःशुल्क नेत्र जाॅच शिविर का आयोजन सक्षम इंद्रप्रस्थ,बुराड़ी जिला (दिनांक 13.03.2022)
🚩।।सक्षम भारत - समर्थ भारत ।।🚩*
दिनांक 13.03.2022 को निःशुल्क नेत्र जाॅच शिविर का आयोजन सक्षम इंद्रप्रस्थ,बुराड़ी जिला (उत्तरी विभाग) के द्वारा अंधत्वमुक्त बस्ती अभियान के अंतर्गत, बुराड़ी जिले के शिव मंदिर (निकट अंबेडकर पार्क ) सेवा बस्ती वजीराबाद में किया गया। ,इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्था मोजीराम लायंस आई हॉस्पिटल, पल्ला रोड ,बक्तावरपुर दिल्ली और सेवा भारती सेवा धाम छात्रावास वजीराबाद का विशेष सहयोग रहा ।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 9:30 उत्तरी विभाग कार्यवाह श्रीमान देवेंद्र जोशी जी के द्वारा किया गया।
नेत्र जॉच शिविर में बुराड़ी जिला कार्यवाह श्रीमान विजेंद्र जी बुराड़ी जिला टोली सदस्य ज्वाइन आरएसएस श्रीमान पुष्कर जी,बुराड़ी सह जिला विद्यार्थी कार्य प्रमुख श्रीमान तेज सिंह जी,सेवा भारती टीम सदस्य श्रीमान विमल जी, झरोदा नगर कार्यवाह श्रीमान निर्मल जी, झरोदा सह नगर कार्यवाह श्रीमान ओमकार जी उपस्थित रहे।
इस शिविर में आँखों की जांच के लिए कुल 187 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया। जिसमें सभी व्यक्तियों की आँखो की निःशुल्क जाँच करने के उपरांत :-
मोतियाबिंद के ऑपरेशन - 8
चश्मों का वितरण - 44
दवाई वितरण - 107
आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाई, चश्मे आदि वितरित किए गए। मोतियाबिंद का ऑपरेशन 15 और 16 मार्च किया जाएगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में *सक्षम इंद्रप्रस्थ प्रांत अध्यक्ष श्रीमान सतीश जी,प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान देवेंद्र जी,प्रांत सचिव श्रीमान गोपाल जी, उत्तरी विभाग अध्यक्ष श्रीमान आमोद जी , कोषाध्यक्ष श्रीमान अनोख जी,सचिव श्रीमान आनंद जी ,सहसचिव देवेंद्र जी, बुराड़ी जिला अध्यक्ष धर्मा रावत जी, बुराड़ी जिला महिला प्रमुख श्रीमती भावना जी , बुराड़ी जिला युवा प्रमुख श्रीमान विल्सन जी,बुराड़ी जिले की वजीराबाद सेवा बस्ती प्रमुख श्रीमान अमित जी , बुराड़ी जिले के सक्षम कार्यकर्ता मोहित जी , राहुल जी, हिमांशु जी ,देवेंद्र जी, सचिन जी का सहयोग रहा।
विशेष उल्लेखनीय योगदान बुराड़ी जिले के वजीराबाद सेवा बस्ती प्रमुख अमित जी साथ ही मोहित , राहुल , स्वाति , देवेंद्र ,हिमांशु ,प्रीतेश, हेमंत जी का रहा ।जिन्होंने घर घर जाकर बस्ती का सर्वेक्षण किया।
🚩।। *सक्षम भारत समर्थ भारत ।।🚩
Meeting with Prof. Balram Pani, Dean of Colleges, University of Delhi to address issues related to specially-abled people in the colleges (dated: 12th January, 2022)
On the occasion of national Youth Day on 12th January, 2022, SAKSHAM-Indraprastha team members led by Shri Devendra Kumar met with Prof. Balram Pani, Dean of Colleges, University of Delhi. They have discussed various issues related to specially-abled people in the colleges of University of Delhi. The team has raised the issue of audio library, construction of ramps or lift and wheel-chair facilities and classroom with requisite assistive Technology for Divyangjan in every college of DU. The team members have also requested to constitute a special committee in every college, which work for the employment of Divyang students in private companies as well as provision of extra co-curricular activity for Divyangjan. Prof. Pani has assured that Delhi University administration committed to work for the betterment of Divyang-friendly campuses in colleges and if required they will be happy to collaborate with organizations which work for divyangjan like SAKSHAM. At the end of an hour-long meeting, team members presented a book “SAKSHAM Ek Parichay” to Dean of Colleges.
कॉर्नियल अंधत्व मुक्त दिल्ली अभियान (सेवा बस्ती शिव मंदिर वजीराबाद, दिनांक 16-02-2022 )
दिनांक 16-02-2022 सक्षम इंद्रप्रस्थ बुराड़ी जिला ( उतरी विभाग ) सेवा बस्ती शिव मंदिर वजीराबाद कॉर्नियल अंधत्व मुक्त दिल्ली अभियान के लिए गुरु रविदास जयंती के पावन अवसर पर बस्ती में घर घर जाकर सर्व फार्म को भरा गया और उनसे आंख संबंधी बीमारी और दिव्यांगता संबंधी जानकारी ली गई 100 घरों का आज सर्वे फार्म को भरा गया।और साथ ही कुछ लोगो ने नेत्रदान के लिए भी संकल्प पत्र भरा। इस अवसर पर श्रीमान आशुतोष जी (बुराड़ी जिला सचिव), श्रीमान तेज सिंह जी, श्रीमान देवेंद्र जी, श्रीमान सचिन जी, श्रीमान अमित जी, श्रीमान प्रीतेश जी , मोहित, राहुल और विल्सन जी उपस्थित रहे और साथ साथ ही बस्ती के लोगो का भी सहयोग मिला।।
।।सक्षम भारत समर्थ भारत।।
Subscribe to:
Posts (Atom)