Sunday, January 2, 2022
अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी- दिनांक 02-01-2022
आज दिनांक 02-01-2022 को सक्षम इंद्रप्रस्थ के उत्तरी विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता डॉ मामचंद जी ,प्रांत सह-सचिव सक्षम इंद्रप्रस्थ और वक्त्त्य डॉ देशराज जी,प्राध्यापक संस्कृत कालिंदी महाविद्यालय के द्वारा किया गया जिन्होंने बहुत ही सुन्दर और सार्थक तरीके से ब्रेल दिवस के बारे में जानकारी दी और समझाया जो हम सभी लोगो के लिए एक मार्गदर्शन के रूप प्रभावित करेगी।और साथ ही रोहिणी जिला में सेवा बस्ती का भ्रमण किया जिससे की अंधत्व मुक्त बस्ती के कार्य को सम्पन्न किया जा सके।
इस अवसर सक्षम उत्तरी विभाग के अध्यक्ष श्रीमान आमोद जी , विभाग सचिव श्रीमान आनंद जी,विभाग सह सचिव श्रीमान देवेन्द्र जी , विभाग महिला प्रमुख संजना जी, विभाग सह महिला प्रमुख विभा जी, हिमांशी जी विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख,बुराड़ी जिला सचिव श्रीमान आशुतोष जी और उत्तरी विभाग के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
।।सक्षम भारत समर्थ भारत।।