Wednesday, January 5, 2022
विश्व ब्रेल दिवस पर नेत्रदान जन जन जागरूकता अभियान (4 जनवरी 2022)
विश्व ब्रेल दिवस,(4 जनवरी) के अवसर पर आज दिव्यांगों के सहयोग हेतु समर्पित राष्ट्रीय स्वैच्छिक संगठन "सक्षम" कि दिल्ली इकाई "सक्षम इंद्रप्रस्थ" द्वारा उत्तरी विभाग के जिला रोहिणी में चयनित बादली इंडस्ट्री एरिया जेजे कैंप (सेवा बस्ती) में नेत्रदान जन जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर "सक्षम इंद्रप्रस्थ" के स्वयंसेवकों द्वारा सेवा बस्ती में एक जन जागरूकता रैली तथा घर घर जाकर लोगों को नेत्रदान तथा नेत्र संबंधी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा सभी से अपने आसपास ऐसे लोगों की पहचान करने की भी अपील की गई जो नेत्र संबंधी किसी भी बीमारी से पीड़ित है। आज के आयोजन में सेवा बस्ती प्रमुख श्री हरिप्रसाद जी के साथ-साथ सेवा बस्ती के स्वयंसेवक श्रीमान सुशील जी, देव सिंह जी तथा आदेश कुमार जी तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।