दीपावली के शुभ अवसर पर दिव्यांगों के सशक्तिकरण और उत्थान के लिए कार्य करने वाली राष्ट्रीय संस्था "सक्षम"(समदृष्टि क्षमता विकास और अनुसंधान मण्डल) के पदाधिकारी श्रीमान सतीश जी इंद्रप्रस्थ प्रान्त अध्यक्ष, श्रीमती रीता जी इंद्रप्रस्थ महिला प्रान्त प्रमुख, सुश्री धर्मा रावत जी बुराड़ी जिला अध्यक्ष, डॉ. लक्षणा महाजन जी, उपाध्यक्ष उत्तरी विभाग, श्रीमान आशुतोष जी बुराड़ी जिला युवा प्रमुख, श्रीमान प्रदीप जी आर. के. पुरम विभाग युवा सह प्रमुख, श्रीमती सीमा जी वॉर्डन भगिनी निवेदिता छात्रावास, ने बुराड़ी जिले में नेत्रहीन दिव्यांग छात्राओं के छात्रावास भगिनी निवेदिता और प्रज्ञा ज्योति छात्रवास के बच्चों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर बच्चों को उपहार और मिष्ठान भी दिए गए। सभी ने बच्चों के साथ मिलकर पूजा-अर्चना और आरती की। बच्चों के साथ बैठ कर प्रसाद ग्रहण किया, उनसे बात की। दीपावली के इस पावन पर्व को बहुत ही उल्लास और सादगी के साथ मनाया।