दिनांक 2/12/2021, 6/12/2021 और 7/12/ 2021, इन तीन दिनों को उत्तरी विभाग महिला प्रमुख श्रीमती संजना पाल एवं अन्य बहनों श्रीमती अनिल चिकारा दीदी व श्रीमती अंशु जी व श्रीमती पवन देवी जी द्वारा सुल्तानपुरी के तीन आंगनवाड़ियों में 80 से अधिक बहनों के समक्ष "जागरूक मां विकलांगता मुक्त शिशु" के अंतर्गत विषय रखा। उन्हें दिव्यांगता का अर्थ बताया गया। पाँच गर्भवती महिलाएं और कईं दिव्यांगजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए। यह बात को सामने लाया गया कि किस तरह थोड़ी सी जागरूकता की कमी की वजह से छोटे-छोटे बच्चों को जीवन भर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि यह महत्वपूर्ण जानकारी माताओं को पहले हो और समय पर इलाज हो जाएं तो भविष्य में गहन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।सभी बहनों को बैठक में आना व मातृ शिशु विषय पर जानकारी महत्वपूर्ण लगी। सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सभी विषयों को ध्यान से सुना।इसके लिए उन्होंने सक्षम का धन्यवाद भी किया। हमारे अभियान का ध्येय यही है कि पूरा भारत विकलांग मुक्त भारत बन सके। पूरी दिल्ली में यह अभियान चलाया जा रहा है।..सक्षम भारत समर्थ भारत जय हिंद🙏
Wednesday, December 8, 2021
Friday, December 3, 2021
भगिनी निवेदिता छात्रावास एवं प्रज्ञा ज्योति छात्रावास ((नेत्रहीन बच्चों का आश्रम) में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया (दिनांक 21 अगस्त दिन)
दिनांक 21 अगस्त दिन शनिवार, उत्तरी विभाग के बुराड़ी जिले में स्थित भगिनी निवेदिता छात्रावास एवं प्रज्ञा ज्योति छात्रावास में छात्राओं एवं छात्रों के बीच रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया| आज के इस आयोजन में माननीय श्री गोपाल कृष्ण जी प्रान्त सचिव जी का सान्निध्य मिला| आज के इस आयोजन में वजीराबाद गांव निवासी समाजसेवी श्रीमान पंकज जी के द्वारा सभी छात्र एवं छात्राओं को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में उपहार भेंट किया गया|
दिव्य ज्योति छात्रावास (नेत्रहीन बच्चों का आश्रम), मंगोलपुरी, नई दिल्ली में दीपावली मिलन (दिनांक 4 नवंबर, 2021)
सक्षम उत्तरी विभाग ने दिव्य ज्योति हॉस्टल (नेत्रहीन बच्चों का आश्रम), मंगोलपुरी, नई दिल्ली में दिव्यांग बंधुओं के साथ दीपावली का त्यौहार मिठाइयां बांटकर मनाया। इस अवसर पर विभाग सचिव आनंद जी, विभाग कोषाध्यक्ष अनोख जी तथा रोहिणी जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जिला सचिव देवेंद्र जी एवं कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश तिवारी जी तथा सुशील जी उपस्थित रहे।
भगिनी निवेदिता छात्रावास और प्रज्ञा ज्योति छात्रावास, बुराड़ी जिले (नेत्रहीन दिव्यांग छात्रावास), में दीपावली मिलन (दिनांक 4 नवंबर, 2021)
दीपावली के शुभ अवसर पर दिव्यांगों के सशक्तिकरण और उत्थान के लिए कार्य करने वाली राष्ट्रीय संस्था "सक्षम"(समदृष्टि क्षमता विकास और अनुसंधान मण्डल) के पदाधिकारी श्रीमान सतीश जी इंद्रप्रस्थ प्रान्त अध्यक्ष, श्रीमती रीता जी इंद्रप्रस्थ महिला प्रान्त प्रमुख, सुश्री धर्मा रावत जी बुराड़ी जिला अध्यक्ष, डॉ. लक्षणा महाजन जी, उपाध्यक्ष उत्तरी विभाग, श्रीमान आशुतोष जी बुराड़ी जिला युवा प्रमुख, श्रीमान प्रदीप जी आर. के. पुरम विभाग युवा सह प्रमुख, श्रीमती सीमा जी वॉर्डन भगिनी निवेदिता छात्रावास, ने बुराड़ी जिले में नेत्रहीन दिव्यांग छात्राओं के छात्रावास भगिनी निवेदिता और प्रज्ञा ज्योति छात्रवास के बच्चों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर बच्चों को उपहार और मिष्ठान भी दिए गए। सभी ने बच्चों के साथ मिलकर पूजा-अर्चना और आरती की। बच्चों के साथ बैठ कर प्रसाद ग्रहण किया, उनसे बात की। दीपावली के इस पावन पर्व को बहुत ही उल्लास और सादगी के साथ मनाया।
नेत्रदान जनजागरूकता कैम्प (दिनांक 31 अक्टूबर 2021)
दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को दिव्यांगों के सशक्तिकरण और उत्थान के लिए कार्य करने वाली राष्ट्रीय संस्था "सक्षम" (समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल) ने बख्तावरपुर में नेत्रदान जनजागरूकता कैम्प का आयोजन किया। यह कैम्प दीपावली के उपलक्ष्य में किया गया था। लोग दीपावली के पवित्र त्योहार को मनाने से पूर्व दान करना चाहते है। इस बार लोगों के सामने धनदान और अन्नदान के साथ साथ नेत्रदान एवं देहदान जैसा महान दान का भी विकल्प था।इस कैम्प में 300 से अधिक लोग शामिल हुए। लोगों ने नेत्रदान और देहदान के विषय को जानने को लेकर बहुत उत्सुकता दिखाई। लोगों ने इस विषय में अधिक से अधिक सवाल पूछ कर बहुत सारी भ्रांतियों को दूर किया। हमारे कार्यकर्ता लोगों के प्रश्नों का बखूबी जवाब दिए। लोगों की भ्रांतिया दूर होने पर 85 से अधिक लोगों ने नेत्रदान और 15 से अधिक लोगों ने देहदान जैसा महान पवित्र दान करने का संकल्प लिया। बहुत से ऐसे भी लोग थे जो अपने परिवार में चर्चा करके और उनकी सहमति लेकर नेत्रदान और देहदान का संकल्प लेना चाहते थे। यह कार्यक्रम सक्षम के उत्तरी विभाग के अध्यक्ष श्रीमान डॉ. आमोद कुमार जी की अध्यक्षता एवं सक्षम के उत्तरी विभाग के उपाध्यक्ष श्रीमान वीरेंद्र बकोली जी की सह अध्यक्षता में, आयोजक समाजसेवी श्रीमान नितिन जी और श्रीमान विजेंद्र चौहान राजपूत जी द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सक्षम के बुराड़ी जिले के युवा प्रमुख श्रीमान आशुतोष जी, सक्षम के आर. के. पुरम विभाग के सह युवा प्रमुख श्रीमान प्रदीप जी और कर्मठ कार्यकर्ता श्रीमान अवनीश जी एवं दिव्या कुमारी जी के द्वारा किया गया।