Sunday, November 7, 2021

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर थैलेसिमिया रोगियों की मदद के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ( दिनांक 19 अक्टूबर 2021)


(समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल)

       आज दिनांक 19 अक्टूबर 2021 दिन मंगलवार महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर स्थान-  F- ब्लाक , बारात घर मंगोलपुरी, नई दिल्ली-34.पर  सक्षम के तत्वाधान में और जी० टी० बी० हास्पिटल टीम के सहयोग से थैलेसिमिया रोग से ग्रसित रोगियों की मदद के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

उक्त शिविर में बड़े उत्साह के साथ 70 व्यक्तियों ने रक्तदान किया तथा, 30 व्यक्तियों ने नेत्रदान और 5 व्यक्तियों ने देहदान  का संकल्प लेकर अपना योगदान दिया।

        समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसन्धान मण्डल (सक्षम) दिव्यांगों की सेवा में समर्पित राष्ट्रीय संगठन है। यह सभी प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित लोगों के सशक्तिकरण के लिए कार्य करता है। यह थैलेसिमिया जैसी बीमारी से पीडित रोगियों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए रक्तदान शिविर, अन्धत्व को दूर करने के लिए नेत्रदान जनजागरूकता का आयोजन करता है और असहाय दिव्यांगों की मदद करने तथा उन्हें सशक्त बनाने के लिए छावावास, शिक्षा एव दिव्यांग सेवा केन्द्र को संचालित करता है।

         इस शिविर का आयोजन "सक्षम इंद्रप्रस्थ" के उत्तरी विभाग के अंतर्गत रोहिणी जिला इकाई द्वारा सम्पन्न किया गया। इसमें सक्षम प्रांत कार्यकारणी के प्रांतसचिव श्रीमान गोपाल कृष्ण जी के प्रतिनिधित्व में रोहिणी जिले के अध्यक्ष श्रीमान दीपक सिसोदिया जी एवं जिला सचिव श्रीमान देवेन्द्र यादव जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सक्षम उत्तरी दिल्ली के अध्यक्ष डॉ आमोद जी, उपाध्यक्ष डॉ लक्षना महाजन जी, उपाध्यक्ष श्रीमान अनिल जी, सचिव श्रीमान आनंद झा जी, महिला प्रमुख संजना पाल जी एवं श्रीमती कुसुम शर्मा जी, श्री सनोज राणा जी, श्रीमान प्रदीप जी, श्रीमान् आशुतोष जी आदि सम्मानित लोग उपस्थित ।

🇮🇳  सक्षम भारत - समर्थ भारत  🇮🇳