Monday, October 7, 2024

मंगोलपुरी में नेत्रदान शिविर एवं नेत्रदान जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 " जय श्री राम" " सक्षम भारत, समर्थ भारत" दिनांक 28 सितंबर 2024, शनिवार को मंगोलपुरी में नेत्रदान शिविर एवं नेत्रदान जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की नि:शुल्क नेत्र जांच की गई और निःशुल्क दवाइयाँ एवं चश्मे वितरित किए गए। इसके साथ ही एक दिव्यांग व्यक्ति को हियरिंग ऐड (श्रवण यंत्र) भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उत्तरी जिला अध्यक्ष श्री दीपक जी, सचिव श्रीमती लक्षणा जी, उपाध्यक्ष श्री संजीव जी, सहसचिव सुशील जी, अमित जी, अभिषेक जी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सेवा कार्य में सहयोग दिया। इस आयोजन ने जनमानस में नेत्रदान के महत्व को उजागर किया और समाज के प्रति सकारात्मक संदेश दिया। कुल नेत्रदान संकल्प पत्रों की संख्या = 75