Monday, May 9, 2022

भगिनी निवेदिता छात्रावास, बुराड़ी दिनांक 24.04.2022 को श्रीमान विजय कुमार जी ने निवेदिता छात्रावास के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई

भगिनी निवेदिता छात्रावास, बुराड़ी, सन्त नगर में दिनांक 24.04.2022 को श्रीमान विजय कुमार जी (क्षेत्र कार्यवाह - उत्तर क्षेत्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने श्रीमान देवेंद्र भाई साहब की उपस्थिती में निवेदिता छात्रावास के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने छात्रावास की कार्यशैली को और छात्रावास की जरूरतों को जाना। भाई साहब ने कईं महत्वपूर्ण राय दी। साथ ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में भी बताया। भाई साहब ने छात्रावास की छात्राओं के साथ भी वार्तालाप की और उनके विषय में जाना।उनके प्रोत्साहन, आशीर्वचनों और मार्गदर्शन से सभी लाभान्वित हुए। 🙏🙏

हनुमान जयंती के उपलक्ष्य मे सक्षम पाठशाला का शुभारंभ: दिनांक 19-04-2022

हनुमान जयंती के उपलक्ष्य मे सक्षम पाठशाला का शुभारंभ दिनांक 19-04-2022 को बुराड़ी जिले( उत्तरी विभाग ) में जगतपुर एक्सटेंशन गली नं 9 रामा पब्लिक स्कूल के सामने नई दिल्ली में किया गया। सक्षम पाठशाला के माध्यम से दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निशुल्क ट्यूशएन दी जाएगी। साथ ही साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए GS, Reasoning,Math, और English की निशुल्क कक्षाएं चलेगी जिससे की छात्रों को अच्छी और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके और अधिक से अधिक छात्रों पढ़ने में मदद मिल सके यही सक्षम पाठशाला का उद्देश्य है। साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों और सभी भाई और बहनों को सक्षम के बारे मे जानकारी दी गई। नेत्रदान , देहदान को लेकर भी चर्चा की गई। क्लास 7th के छात्र जतिन कुमार ने अपना नेत्रदान का संकल्प पत्र भी भरा। आज के इस सक्षम पाठशाला के शुभारंभ में सक्षम के राष्ट्रीय संरक्षक पाठशाला की राष्ट्रीय को कोऑर्डिनेटर श्रीमती अनु मल्होत्रा जी, सक्षम इंद्रप्रस्थ के प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान देवेन्द्र जी ,प्रांत सहसचिव श्रीमान आमोद जी, आर के पुरम विभाग सह युवा प्रमुख श्रीमान प्रदीप जी ,बुराड़ी जिला अध्यक्ष धर्मा रावत जी का मार्गदर्शन और सहयोग रहा। इस शुभ अवसर पर बुराड़ी जिला सचिव श्रीमान आशुतोष जी, बुराड़ी जिला युवा प्रमुख श्रीमान विल्सन जी उपास्थित रहे। इसके साथ ही सक्षम पाठशाला 📚 बुक बैंक और यूनिफॉर्म की भी शुरुआत की गई जिसके माध्यम से ज़रूरत मंद छात्रों को निशुल्क किताब और यूनिफॉर्म देने का भी कार्य किया जाएगा। ।।सक्षम भारत समर्थ भारत।। 🙏🙏
href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiej8JmM1G86uEb7qFVqNygREsnCsOlnB2LLTOYceq2DhVQgiYY5RVZ9nKVPnSTLU0dqVNCTjZOLkx9fZGLCCgpkJSwFAfshS7SXkfI_4zAwn9UQ95zFn1iHmy2nSrMBTD0QWEXDPzn2oorc2W6MmzLi3h5svkst4f3T0FVx3_uJoK23XqkwLia3qRl/s1280/WhatsApp%20Image%202022-04-19%20at%209.24.41%20PM.jpeg" style="display: block; padding: 1em 0; text-align: center; ">